प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना' का ऐलान किया है। इसके तहत 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
Image Source : pixabay लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी आएगी। साथ ही रियायती दरों पर लोन भी मिलेगा। स्कीम के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
Image Source : pixabay आवेदन के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर' पर जाएं।
Image Source : pixabay रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें।
Image Source : pixabay अब अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। अब पोर्टल में बताये गए निर्देशों का पालन करें।
Image Source : pixabay अब अगले स्टेप में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
Image Source : pixabay अब डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
Image Source : pixabay इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
Image Source : pixabay नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
Image Source : pixabay कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
Image Source : pixabay Next : Credit Card डिफॉल्टर न बन जाएं आप! बिल को लेकर जरूर रखें ये ध्यान, नहीं होगा नुकसान