भारतीय डाक अपने ग्राहकों से 5 साल की आरडी की पेशकश करता है। इस पर इस समय 6.7% सालाना ब्याज दर मिल रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : pexels पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : pexels पोस्ट ऑफिस आरडी खुलवाने के 5 साल बाद मैच्योर हो जाती है। लेकिन इसे 5 साल और आगे बढ़ाया जा सकता है।
Image Source : pexels पोस्ट ऑफिस आरडी में आप हर महीने अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : pexels अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी से 10 साल में 30 लाख का फंड जुटाना चाहते हैं, तो हर महीने 18,000 रुपये निवेश करना होगा।
Image Source : pexels इस तरह 10 साल में आपका कुल निवेश 21,60,000 रुपये होगा। वहीं, 9,15,385 रुपये ब्याज आय होगी। इस तरह कुल फंड 30,75,385 रुपये का होगा।
Image Source : pexels Next : श्रीकृष्ण की महिमा गाता, समंदर पर 'तैरता' अद्भुत पुल, जानिए किसने बनाया