एसआईपी से लंबी अवधि में ही फायदा मिलता है। इसके जरिए बाजार के उतार-चढ़ाव जैसी सभी परिस्थितियों में नियमित निवेश होता है। यही एसआईपी का मूलमंत्र है।
Image Source : File बढ़ते बाजार में निवेश रोकने से आपका निवेश नियमित नहीं रहेगा और यूनिट्स भी कम होते जाएगे। साथ ही बाजार की बढ़त का फायदा भी नहीं मिलेगा।
Image Source : File बाजार के जानकार कहते हैं कि बाजार को टाइम करना मुश्किल है। कभी कोई नहीं बता सकता है कि कब और कहां बाजार बॉटम और टॉप बनाएगा। इस वजह अपने नजरिए के हिसाब से एसआईपी जारी रखनी चाहिए।
Image Source : File एसआईपी जारी रखने का फायदा ये होता है कि आपको बाजार के सभी उतार-चढ़ाव का फायदा मिल जाता है। लंबी अवधि में आप अधिक रिटर्न कमा पाते हैं।
Image Source : File डाटा देखा जाए तो बाजार में ज्यादा कैटेगरी ने पिछले एक दशक में दोहरे अंक में ही निवेशकों को रिटर्न दिया है।
Image Source : File Next : किस देश के पास है दुनिया का सबसे बड़ा फॉरेक्स रिजर्व? भारत का भी नाम टॉप देशों में शामिल