Post Office की 60 महीने की RD में 10,000 रुपया महीना डालें तो कितना मिलेगा वापस

Post Office की 60 महीने की RD में 10,000 रुपया महीना डालें तो कितना मिलेगा वापस

Image Source : file
भारतीय डाक अपने ग्राहकों से 60 महीने यानी 5 साल की आरडी स्कीम ऑफर करता है।

भारतीय डाक अपने ग्राहकों से 60 महीने यानी 5 साल की आरडी स्कीम ऑफर करता है।

Image Source : file
पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।

पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।

Image Source : file
इस स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये महीने निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इस स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये महीने निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

Image Source : file
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रुपये डालें तो 60 महीने की मैच्योरिटी के बाद आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,13,659 रुपये ब्याज आय होगी।

अगर आप इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रुपये डालें तो 60 महीने की मैच्योरिटी के बाद आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,13,659 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file
अगर इस स्कीम में आप 12 हजार रुपये महीने डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर 8,56,388 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,36,388 रुपये ब्याज आय होगी।

अगर इस स्कीम में आप 12 हजार रुपये महीने डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर 8,56,388 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,36,388 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file
PNB की 2000 दिन की FD में 4,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस

Next : PNB की 2000 दिन की FD में 4,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस

Click to read more..