भारतीय डाक अपने ग्राहकों से 60 महीने यानी 5 साल की आरडी स्कीम ऑफर करता है।
Image Source : fileपोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : fileइस स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये महीने निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : fileअगर आप इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रुपये डालें तो 60 महीने की मैच्योरिटी के बाद आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,13,659 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : fileअगर इस स्कीम में आप 12 हजार रुपये महीने डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर 8,56,388 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,36,388 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : fileNext : PNB की 2000 दिन की FD में 4,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस