दिल्ली से वैष्णो देवी कार से जाने पर पेट्रोल खर्च कितना आएगा?

दिल्ली से वैष्णो देवी कार से जाने पर पेट्रोल खर्च कितना आएगा?

Image Source : FILE

नई दिल्ली से कटरा, वैष्णो देवी कार से जाया जा सकता है। दोनों शहरों में एक तय प्वाइंट को निर्धारित कर पेट्रोल के खर्च का आकलन किया जा सकता है।

Image Source : FILE

मान लीजिए दिल्ली में आप लोटस टेंपल को चुनते हैं और उधर कटरा रेलवे स्टेशन को प्वाइंट मानते हैं तो एनएच-44 होते हुए इन दोनों के बीच की दूसरी 671 किलोमीटर है।

Image Source : FILE

अब अगर आपकी पेट्रोल कार औसतन 15 किलोमीटर का माइलेज देती है तो एक तरफ से आपको करीब 45 लीटर पेट्रोल की जरूरत होगी।

Image Source : FILE

26 फरवरी 2025 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर थी। इस हिसाब से आपको एक तरफ से 45 लीटर पेट्रोल का खर्च ₹4,264.65 पड़ेगा।

Image Source : FILE

यानी अप और डाउन मिलाकर आपको कुल 90 लीटर पेट्रोल की जरूरत होगी, जिसकी कीमत ₹8,529.30 है।

Image Source : INDIA TV

यानी दिल्ली से कटरा (वैष्णो देवी) कार से आने-जाने में आपका कुल पेट्रोल खर्च ₹8,529.30 आएगा।

Image Source : FILE

Next : PM-KMY : हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपये, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में करवाएं रजिस्ट्रेशन