गोल्ड लोन बैंक आसानी से देते हैं। यह पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता भी होता है।
Image Source : File ऐसे में अगर आपके पास सोने की ज्वैलरी है तो आप किसी भी बैंक से Gold Loan तुरंत पा सकते हैं।
Image Source : File HDFC Bank में गोल्ड लोन पर ब्याज दर की शुरुआत 8.50% से होती है।
Image Source : File अब सवाल यह है कि अगर आप पास 50 ग्राम सोने की ज्वैलरी है तो एचडीएफसी बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल सकता है।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आपके पास 50 ग्राम सोने की ज्वैलरी है तो एचडीएफसी बैंक से आपको अधिकतम 2,09,512 रुपये का गोल्ड लोन मिल सकता है।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास जो सोना है, उसकी शुद्धता कम से कम 22 कैरेट हो। कम कैरेट होने पर लोन की रकम कम हो जाएगी।
Image Source : File Next : Post Office TD में 5 साल के लिए 5 लाख लगाएं तो कितना मिलेगा मुनाफा