Canara Bank अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को 10.95% से लेकर 16.40% की ब्याज दर पर पर्सलोन ऑफर करता है।
Image Source : File केनरा बैंक से आप आसानी से 10 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक 7 साल तक के लिए पर्सलोन मुहैया कराता है।
Image Source : File बैंक लोन की राशि का 0.50% तक (1,000 रुपये से 5,000 रुपये) प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज करता है।
Image Source : File अब अगर आप केनरा बैंक से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 14% की सालाना ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी EMI बनेगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 साल के लिए आपकी मंथली ईएमआई 11,634 रुपये बनेगी।
Image Source : File इस तरह आप 5 साल में बैंक को कुल 6,98,048 रुपये का भुगतान करेंगे।
Image Source : File Next : SBI से ₹7 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी किस्त? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?