HDFC Bank से 30 लाख के Home Loan पर कितनी बनेगी EMI?

HDFC Bank से 30 लाख के Home Loan पर कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

घर खरीदने के लिए होम लोन पहली जरूरत है। ऐसे में अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक का रुख कर सकते हैं।

Image Source : File

एचडीएफसी नौकरीपेशा और स्वरोजगार करने वाले लोगों को 8.5% की दर से होम लोन मुहैया करा रहा है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आप HDFC Bank बैंक से 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो आपकी मंथली ईएमआई 23,067 रुपये आएगी।

Image Source : File

बता दें कि आप 20 साल में कुल 53,04,266 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह 20 साल बाद आप कुल 83,04,266 रुपये का भुगतान करेंगे।

Image Source : File

Next : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से देश की इकॉनमी को क्या होगा फायदा?