घर खरीदने के लिए होम लोन पहली जरूरत है। ऐसे में अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक का रुख कर सकते हैं।
Image Source : File एचडीएफसी नौकरीपेशा और स्वरोजगार करने वाले लोगों को 8.5% की दर से होम लोन मुहैया करा रहा है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप HDFC Bank बैंक से 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो आपकी मंथली ईएमआई 23,067 रुपये आएगी।
Image Source : File बता दें कि आप 20 साल में कुल 53,04,266 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह 20 साल बाद आप कुल 83,04,266 रुपये का भुगतान करेंगे।
Image Source : File Next : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से देश की इकॉनमी को क्या होगा फायदा?