बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन पर ब्याज दर 8.40 प्रतिशत से शुरू है।
Image Source : File अगर आप इस ब्याज दर पर 25 लाख रुपये का होम लोन 15 वर्ष के लिए लेते हैं तो 24,472 रुपये प्रति महीने की किस्त बनेगी।
Image Source : Pexels 15 वर्ष की अवधि के दौरान आपको 25,00,000 रुपये के मूल धन के साथ 19,04,990 रुपये का ब्याज देना होगा।
Image Source : pexels इस तरह 25 वर्ष में आपको कुल (25,00,000 (मूल)+ 19,04,990 (ब्याज)) = 44,04,990 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : Pexels लोन की अवधि बदलने के साथ किस्त में भी बदलाव हो जाएगा।
Image Source : pexels Next : म्यूचुअल फंड में 5, 10 या 15 हजार प्रति माह करते हैं निवेश, जानें पांच साल बाद कितना पैसा मिलेगा