SBI से 7 लाख रुपये का Car Loan लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

SBI से 7 लाख रुपये का Car Loan लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही ऑटो कंपनियां ईयर एंड सेल शुरू करेगी। नई कार खरीदने का यह अच्छा मौका होता है।

Image Source : File

कंपनियां अपना इनवेंट्री कम करने और गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए ईयर एंड सेल में बंपर डिस्काउंट ऑफर करती है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार लोन जरूर लेंगे। SBI से कार लोन लेना सस्ता होता है।

Image Source : File

अगर आप SBI से 7 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी ईएमआई बनेगी?

Image Source : File

अगर आपका सिबिल स्कोर 775 से 799 के बीच होगा तो आपको SBI से 9.35% की दर पर 5 साल के लिए कार लोन मिल जाएगा।

Image Source : File

इस दर पर 7 लाख रुपये कार लोन की मंथली ईएमाअई 14,650 रुपये बनेगी। आप 5 साल में 1,79,003 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : File

Next : अनसिक्योर्ड और सिक्योर्ड पर्सनल लोन में क्या अंतर है?