देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 8.85% से लेकर 9.80% के बीच कार लोन देता है।
Image Source : File एसबीआई कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन देता है। SBI क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज तय करता है।
Image Source : File अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 या अधिक है तो 3 से 5 साल के लिए कार लोन 8.85% की दर से मिलेगा। वहीं, 5 साल से अधिक के लोन पर ब्याज की दर 8.95% होगी।
Image Source : File अगर क्रेडिट स्कोर 757 से लेकर 774 के बीच है तो बैंक 3 से 5 साल के लिए कार लोन 9.10% की दर से देगा। 5 साल से अधिक के लिए कार लोन 9.20% की ब्याज दर पर मिलेगा।
Image Source : File अब आप 10 लाख रुपये कार लोन लेना चाहते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर 721 से लेकर 756 के बीच है तो 3 से 5 साल के लिए कार लोन 9.35% की दर से मिलेगा।
Image Source : File अब सवाल कि 10 लाख के कार लोन पर कितनी मंथली ईएमआई बनेगी। आपको बता दें कि आपको 20,929 रुपये की EMI चुकानी होगी।
Image Source : File आप 5 साल में बैंक को 2,55,718 रुपये ब्याज के तौर पर देंगे। इस तरह 5 साल में कुल 12,55,718 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : File Next : ₹8,00,000 का Personal Loan इन चार बैंकों से 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? जानें कैलकुलेशन