बिक्री के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। सरकार अब ग्रीन मोबिलिटी इनिशिएटिव्स को प्रमोट कर रही है।
Image Source : file फरवरी 2024 में भारत के कार मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति वैगन आर की हुई है। इसकी 19,412 यूनिट्स बिकीं। इसके बाद टाटा पंच, मारुति बलेनो, मारुति डिजायर और मारुति ब्रेजा की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।
Image Source : file मारुति सुजुकी वैगन आर 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आ रही है। इसका माइलेज 24.35 kmpl से 34.05 km/kg है। इसमें सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है।
Image Source : file एसबीआई कार लोन पर 8.85% से 9.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775 से 799 के बीच है, तो 3 से 5 साल के कार लोन पर 9 फीसदी और 5 साल से अधिक के कार लोन पर 9.10 फीसदी ब्याज दर लगेगी।
Image Source : file अगर आप 7 लाख रुपये का कार लोन 7 साल के लिए 9.10% रेट पर ले रहे हैं, तो आपकी मंथली EMI 11,298 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन पर 7 साल में आपको कुल ब्याज 2,49,025 रुपये चुकाना होगा।
Image Source : file Next : Post Office vs SBI vs PNB vs HDFC Bank vs ICICI Bank सेविंग अकाउंट में सबसे ज्यादा ब्याज कहां मिल रहा?