म्यूचुअल फंड में SIP शेयर बाजार में निवेश करने का एक अच्छा तरीका माना जाता है। इसकी मदद से आप लंबे समय में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Canva आमतौर पर माना जाता है कि म्यूचुअल फंड्स में 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलता है।
Image Source : Canva अगर आप एक करोड़ रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको 10 वर्ष के दौरान हर महीने 43,041 रुपये की एसआईपी करनी होगी।
Image Source : Pexels इसमें आप 51,64,920 रुपये निवेश करेंगे और आपको 48,35,186 रुपये का फायदा मिलेगा। इस तरह आप दस वर्ष में 1,00,00,106 रुपये का फंड जमा कर पाएंगे।
Image Source : Pexels म्यूचुअल फंड में रिटर्न गारंटीड नहीं होते हैं। इसके लिए सही प्लानिंग की आवश्यकता होती है।
Image Source : File Next : निवेश के ये विकल्प तगड़ा रिटर्न देने के साथ आपके पैसे को भी रखेंगे सेफ