10 वर्ष में एक करोड़ रुपये जमा करने के लिए कितने की करने होगी SIP?

10 वर्ष में एक करोड़ रुपये जमा करने के लिए कितने की करने होगी SIP?

Image Source : File

म्यूचुअल फंड में एसआईपी से आप अच्छी वैल्थ क्रिएट कर सकते हैं।

Image Source : file

इसके जरिए 10 वर्ष में एक करोड़ भी आप आसानी से जमा कर सकते हैं।

Image Source : file

अगर म्यूचुअल फंड के औसत 20 प्रतिशत का रिटर्न देता है तो 27,000 रुपये महीने की एसआईपी से आप एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कर पाएंगे।

Image Source : file

10 वर्ष में आप 32,40,000 का निवेश करेंगे और 70,83,000 का आपका फायदा होगा।

Image Source : file

बता दें, म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको सही रणनीति के साथ निवेश करना होगा।

Image Source : file

Next : दुनिया में सबसे आगे भारतीय रेलवे, हर रोज बिछाता है इतने किमी की पटरियां