भारतीय डाक अपने ग्राहकों को 5 साल की आरडी स्कीम ऑफर करता है। इसमें अभी 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह तिमाही चक्रवृद्धि रेट है।
Image Source : fileइस आरडी स्कीम में हर महीने न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम कितने भी रुपये जमा करा सकते हैं।
Image Source : fileआप इस आरडी में हर महीने जितने अधिक पैसे जमा करेंगे आपका फंड उतना ही बड़ा बनेगा।
Image Source : fileअगर आपको 5 साल में 20 लाख रुपये इकट्ठा करने हैं, तो आपको इस स्कीम में हर महीने 28,000 रुपये जमा करने होंगे।
Image Source : fileइस निवेश में आपको कुल 19,98,244 रुपये मिलेंगे। इसमें 3,18,244 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।
Image Source : fileNext : 20 हजार से 100000 रुपये है मंथली सैलरी, अमीर बना देगा यह फॉर्मूला