आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट एक ऐसी योजना है, जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है।
Image Source : file एसबीआई में आप अपना आरडी खाता खोल सकते हैं।
Image Source : file बैंक द्वारा 2 साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी पर सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
Image Source : file अगर आप 2 साल यानी 24 महीने के लिए एसबीआई में 2,500 रुपये प्रति महीने की आरडी कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 64,549 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file इसमें 60,000 रुपये का आपका निवेश होगा और वहीं, 4,549 रुपये का फायदा होगा।
Image Source : file Next : SIP Calculator: 5 साल में ₹15 लाख का फंड चाहिए तो आज से कितने की करानी होगी मंथली एसआईपी?