पीएनबी की ओर से 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर 6.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File अगर आप 599 दिनों के लिए पीएनबी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 5.57 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : File इसमें 5 लाख का आपका निवेश होगा। वहीं, 57 हजार का आपका फायदा होगा।
Image Source : File वरिष्ठ नागरिकों को बैंक द्वारा 0.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File बैंक में सबसे अधिक ब्याज 400 दिनों की एफडी पर 7.30 प्रतिशत का दिया जा रहा है।
Image Source : File Next : क्या आप जानते हैं कितने कैरेट का है कोहिनूर हीरा?