Personal Loan कितना मिलेगा? सैलरी के हिसाब से खुद ऐसे करें चेक, झट बैंक देंगे लोन

Personal Loan कितना मिलेगा? सैलरी के हिसाब से खुद ऐसे करें चेक, झट बैंक देंगे लोन

Image Source : File

तुरंत पैसे की जरूरत पड़ने पर बहुत सारे लोग पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन बहुत सारे का आवेदन बैंक की ओर से रद्द हो जाता है।

Image Source : File

ज्यादातर लोन आवेदन रद्द होने की वजह होती है मिल रही सैलरी से कहीं ज्यादा के लोन के लिए आवेदन करना।

Image Source : File

बैंक पर्सनल लोन मंथली सैलरी और खर्च को देखते हुए देते हैं। इसलिए जब भी Personal Loan के लिए अप्लाई करें तो पहले खुद से कैलकुलेट कर लें।

Image Source : File

अगर आप लोन के आवेदन देने से पहले सैलरी के अनुसार मिलने वाली रकम का कैलकुलेशन कर अप्लाई करेंगे तो बैंक आसानी से लोन दे देंगे।

Image Source : File

मान लेते हैं कि आपकी मंथली सैलरी 70 हजार रुपये है। आपका रेंट, बच्चों की पढ़ाई, खाने आदि में प्रति महीने 45 हजार रुपये खर्च हो जाता है।

Image Source : File

इस सूरत में आपको बैं​क से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है। आपको बता दें कि इस सूरत में आपको अधिकतम 7 लाख रुपये का लोन मिलेगा।

Image Source : File

आप अपनी सैलरी और मंथली खर्च पर पर्सनल लोन की गणना आसानी से कर सकते हैं। तमाम बैंक ऑनलाइन Personal Loan कैलकुलेटर उपलब्ध कराते हैं।

Image Source : File

आप ऑनलाइन कैलकुलेटर की मदद से अपनी सैलरी के अनुसार कितना पर्सनल लोन मिलेगा, इसकी गणना कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : ₹100000 सालाना Sukanya Samriddhi में करें निवेश, बेटी 21 की होगी तो इतने लाख मिलेंगे