5 साल में ₹10 लाख जमा करने के लिए अभी से कितने की मंथली SIP करानी होगी? समझें कैलकुलेशन

5 साल में ₹10 लाख जमा करने के लिए अभी से कितने की मंथली SIP करानी होगी? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करना इक्विटी के मुकाबले कम जोखिम भरा होता है।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये हर महीने छोटी रकम निवेश कर आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : FILE

एसआईपी में निवेश पर सालाना औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न मानकर चला जाता है।

Image Source : FILE

इस रिटर्न के आधार पर अगर आपको आज से अगले पांच साल में 10 लाख रुपये का फंड तैयार करना है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, अभी से हर महीने 13000 रुपये की एसआईपी करानी होगी।

Image Source : FILE

इस हिसाब से पांच साल बाद आपके पास 10,72,323 रुपये होंगे, जबकि आपकी निवेश राशि 7,80,000 रुपये होगी।

Image Source : FILE

Next : Post Office RD में हर महीने 5,000 रुपये निवेश करने पर 5 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?