म्यूचुअल फंड एसआईपी से लंबी अवधि में मोटा कॉर्पस तैयार करने में काफी मदद मिलती है।
Image Source : Freepik इस बात का खास ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करना काफी रिस्की भी है।
Image Source : Freepik एसआईपी में आपको बाजार के जबरदस्त रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का भी छप्परफाड़ लाभ मिलता है।
Image Source : Freepik 20 साल तक 10,000 रुपये की एसआईपी से काफी मोटा कॉर्पस तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Freepik अगर आपको 12% का सालाना औसत रिटर्न मिलता है तो आप 99.91 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik अगर आपको हर साल 15% का औसत अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 10,000 रुपये की एसआईपी से 20 साल में 1.51 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं।
Image Source : Freepik Next : Post Office में 12 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे