इनकम टैक्स कानून के मुताबिक इनाम या प्रतियोगिता में जीती राशि पर भी टैक्स चुकाना पड़ता है।
Image Source : Pixabay इनकम टैक्स विभाग केबीसी (KBC) में जीते पैसों पर सीधे 30 फीसदी का टैक्स वसूलता है। साथ ही वसूले गए टैक्स पर 4 फीसदी का सेस भी लिया जाता है।
Image Source : pixabay अगर जीत की राशि 50 लाख रुपये से ज्यादा है तो काटे गए टैक्स (Tax) पर 10 फीसदी सरचार्ज भी देना पड़ता है।
Image Source : PIXABAY 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पर यह सरचार्ज 15 फीसदी रहता है। इस तरह, आप 30 लाख का 10 फीसदी यानी 3 लाख रुपये सरचार्ज भी चुकाएंगे.
Image Source : FILE काटे गए कुल टैक्स की रकम पर 4 प्रतिशत सेस के तौर पर भी चुकाने होते हैं। सेस एजुकेशन और कृषि क्षेत्र के लिए वसूला जाता है.
Image Source : Reuters ऐसे समझें कि केबीसी में कोई 1 करोड़ रुपये जीतता है तो वह कुल 34.32 लाख रुपये का टैक्स चुकाता है। एक करोड़ जीतने वाले के हाथ में आखिर में सिर्फ 65.68 लाख रुपये आएंगे।
Image Source : Pixabay Next : 1 अक्टूबर से पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी इन चीजों में होंगे बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी