Savings Account में कितना पैसा रख सकते हैं?

Savings Account में कितना पैसा रख सकते हैं?

Image Source : file

आयकर नियमों के अनुसार 1 वित्त वर्ष में बचत खाते में कुल नकद जमा या निकासी 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Image Source : file

1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच आपके सभी सेविंग अकाउंट्स में कुल 10 लाख रुपये से अधिक कैश डिपॉजिट होता है, तो बैंक इसका खुलासा आयकर विभाग को करते हैं।

Image Source : file

हाई वैल्यू ट्रांजेक्शंस से जुड़ा इनकम टैक्स का नोटिस आता है, तो जवाब देने के लिए आपके पास फंड के सोर्स के संबंध में अपने दावे का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सबूत होने चाहिए।

Image Source : file

बैंक में एक दिन में 50 हजार रुपये से अधिक कैश जमा कराने के लिए आपको पैन नंबर देना होता है।

Image Source : file

कोई व्यक्ति एक दिन में एक व्यक्ति से सिंगल ट्रांजेक्शन में या एक इवेंट से जुड़े ट्रांजेक्शंस में कुल 2 लाख रुपये या उससे अधिक कैश नहीं ले सकता है।

Image Source : file

Next : भारत के 100 रुपये दुबई जाकर कितने हो जाते हैं?