आप विदेश से लौटते समय 2 लीटर तक ड्यूटी फ्री शराब या वाइन अपने साथ कैरी कर सकते हैं।
Image Source : FILE दो लीटर से ज्यादा वाइन या बीयर कैरी करने पर आपको करीब 206% कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी।
Image Source : FILE अगर आप दो लीटर से ज्यादा व्हीस्की लेकर आ रहे हैं तो आपको 218 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी देनी पड़ सकती है।
Image Source : FILE 70% से अधिक अल्कोहल सामग्री (140 प्रूफ) वाले अल्कोहल युक्त ड्रिंक, जिनमें 95% अनाज अल्कोहल और 150 प्रूफ रम शामिल हैं, कैरी-ऑन और चेक्ड लगेज से बैन है।
Image Source : FILE 24% से 70% के बीच अल्कोहल सामग्री वाले 5 लीटर तक अल्कोहल को कैरी-ऑन या चेक किए गए सामान के रूप में प्रति व्यक्ति अनुमति दी जाती है, अगर इसे खुदरा कंटेनर में पैक किया गया हो।
Image Source : FILE Next : ₹8000 हर महीने पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली RD स्कीम में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?