PNB से 30 लाख का होम लोन 20 वर्ष के लिए लेने पर कितना देना होगा ब्याज?

PNB से 30 लाख का होम लोन 20 वर्ष के लिए लेने पर कितना देना होगा ब्याज?

Image Source : canva

पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से शुरू है।

Image Source : canva

अगर पंजाब नेशनल बैंक में इस ब्याज दर पर 20 साल के लिए होम लोन लेते हैं तो आपकरो 26,035 की मासिक किस्त देनी होगी।

Image Source : canva

लोन की अवधि के दौरान आपको 32.48 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा।

Image Source : canva

20 वर्षों में आपको 30 लाख रुपये मूल और 32.48 रुपये के ब्याज के साथ 62.48 लाख रुपये चुकाने होंगे।

Image Source : canva

बात दें, लोन की ब्याज दर बदलने के साथ किस्त की राशि में भी बदलाव हो सकता है।

Image Source : canva

Next : Credit Card बिलिंग का बदल गया सिस्टम, जानिए यूजर्स को कैसे होग फायदा