प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक फिलहाल 8.50 प्रतिशत सालाना की दर से स्पेशल होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आपकी मंथली सैलरी 80,000 रुपये है तो एचडीएफसी बैंक कैलकुलेटर के मुताबिक, 8.50 प्रतिशत की दर से 20 साल के लिए आपको मैक्सिमम 46,09,234 रुपये का होम लोन मिल सकेगा।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 46,09,234 रुपये के होम लोन पर 20 साल के लिए मंथली ईएमआई 40,000 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE अगर आप इसी आधार पर 15 साल के लिए लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको अधिकतम 40,61,988 रुपये का होम लोन मिल सकेगा।
Image Source : FILE यह होम लोन आपको तब मिलेगा जब आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर शानदार होगा। यानी 750 से ऊपर होगा।
Image Source : FILE Next : आज का 1 लाख रुपया 10 और 20 साल बाद की कितनी रकम के बराबर है?