इनकम टैक्स कानून के मुताबिक कैश में सोना (Gold)खरीदने के लिए आप किसी भी राशि का पेमेंट कर सकते हैं, इस पर कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : Reuters लेकिन इनकम टैक्स कानून के तहत सिंगल ट्रांजैक्शन में पैसे पाने वाले पर दो लाख रुपये या उससे ज्यादा की कैश अमाउंट स्वीकार करने पर जरूर बैन है।
Image Source : Reuters अगर आप किसी ज्वेलर से दो लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का सोना कैश (buying gold in cash) या दूसरे माध्यम से खरीद रहे हैं, तो आपको विक्रेता को अपनी पहचान जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड डिटेल देना होगा।
Image Source : Reuters आप 2 लाख रुपये तक का सोना (Gold) कैश देकर या दूसरे माध्यम से पेमेंट कर बिना पैन और आधार की डिटेल दिए बिना खरीद सकते हैं।
Image Source : Reuters अगर सोने की जूलरी खरीदारी में दो लाख रुपये से ज्यादा कैश स्वीकार किया जाता है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्वीकार की गई राशि के बराबर जुर्माना लगा सकता है।
Image Source : Reuters Next : फ्लैट बुक करने से पहले कारपेट, बिल्ट-अप और सुपर बिल्ट-अप एरिया में क्या अंतर? जानें