इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है।
Image Source : File पर्सनल लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं। आज हम आपको HDFC Bank के पर्सनल लोन के बारे में बता रहे हैं।
Image Source : File बता दें कि HDFC Bank 10.75% की शुरुआती ब्याज दर से पर्सनल लोन देना शुरू करता है। क्रेडिट स्कोर के अनुसार, ब्याज दर बढ़कर 24% तक चला जाता है।
Image Source : File अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो बैंक आपको 10.75% की ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन दे देगा।
Image Source : File अब इस दर पर 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी EMI देनी होगी? आपको बता दें कि आपकी मंथली ईएमआई 10,809 रुपये होगी।
Image Source : File 5 साल में बैंक को आप 1,48,539 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह आपको 5 साल बाद कुल 6,48,539 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : File Next : PNB से 40 लाख के Home loan पर कितनी बनेगी EMI?