अगर आप होम लोन लेने का सोच रहे हैं, तो पहले मार्केट में मौजूद विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस की तुलना कर लें। जहां आपको सबसे किफायती लग रहा हो वहां से लोन लें।
Image Source : pixabay देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI होम लोन पर 9.15 फीसदी से 10.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको उतनी कम ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : pixabay अगर आप SBI से 30 लाख का होम लोन 30 साल के लिये 9.15 फीसदी रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 24463 रुपये की बनेगी।
Image Source : pixabay इस लोन में आप 30 साल में कुल 58,06,740 रुपये ब्याज चुकाएंगे। इस तरह 30 साल में यह घर आपको 88,06,740 रुपये का पड़ जाएगा।
Image Source : file होम लोन सबसे लंबी अवधि वाला लोन होता है। जितनी बड़ी अवधि होगी, उतना ज्यादा आप ब्याज चुकाएंगे। इसलिए जब आपके पास कोई बड़ी रकम आए, तो लोन का प्री-पेमेंट भी प्लान कर सकते हैं।
Image Source : file Next : आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई? जानें