इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां गाड़ी के अलावा बैटरी के लिए अलग से वारंटी देती है।
Image Source : File ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बैटरी की कम से कम 5 और अधिकतम 8 साल के लिए वारंटी देती है।
Image Source : File इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब हो जाने के बाद इसे खरीदने पर लगभग गाड़ी की कीमत का 30% तक पैसे खर्च हो सकते हैं।
Image Source : File लोकल मार्केट में इसकी कीमत कम होती है, लेकिन वारंटी और रेंज की गारंटी लेना काफी मुश्किल है।
Image Source : File किसी और इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी इस्तेमाल करने पर गाड़ी में आग लगने की संभावना है।
Image Source : File इसे केवल ऑथराइज सर्विस सेंटर या फिर जिस कंपनी की गाड़ी है उसी से खरीदें।
Image Source : File Next : 15 रुपये प्रति लीटर के ईंधन पर चलेगी यह कार, अगस्त में सड़कों पर दौड़ेगी