वारंटी खत्म होने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च?

वारंटी खत्म होने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च?

Image Source : File

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां गाड़ी के अलावा बैटरी के लिए अलग से वारंटी देती है।

Image Source : File

ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बैटरी की कम से कम 5 और अधिकतम 8 साल के लिए वारंटी देती है।

Image Source : File

इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब हो जाने के बाद इसे खरीदने पर लगभग गाड़ी की कीमत का 30% तक पैसे खर्च हो सकते हैं।

Image Source : File

लोकल मार्केट में इसकी कीमत कम होती है, लेकिन वारंटी और रेंज की गारंटी लेना काफी मुश्किल है।

Image Source : File

किसी और इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी इस्तेमाल करने पर गाड़ी में आग लगने की संभावना है।

Image Source : File

इसे केवल ऑथराइज सर्विस सेंटर या फिर जिस कंपनी की गाड़ी है उसी से खरीदें।

Image Source : File

Next : 15 रुपये प्रति लीटर के ईंधन पर चलेगी यह कार, अगस्त में सड़कों पर दौड़ेगी