भारतीय रेलवे रोजाना लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है, यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी है।
Image Source : File न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नई जनरेशन वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है।
Image Source : File एक सामान्य यात्री ट्रेन में औसतन 24 डिब्बे होते हैं।
Image Source : File पूरी ट्रेन की कुल कीमत 60-80 करोड़ रुपये होती है।
Image Source : File एक ट्रेन का इंजन तैयार करने में 13 से 20 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।
Image Source : File ट्रेन का एक डिब्बा तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
Image Source : File Next : शेयर बाजार में 'Haircut' का क्या होता है मतलब? जिसके दम पर निवेशक बन जाते हैं हीरो