होम लोन पाने में आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यूं कहें कि यही तय करता है।
Image Source : FILEसिबिल स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री, रेटिंग और रिपोर्ट का एक तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है, और यह 300 से 900 तक होता है। सिबिल स्कोर जितना 900 के करीब होगा, उतना ही बेहतर आपकी क्रेडिट रेटिंग मानी जाती है।
Image Source : FILEहोम लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 से 750 के बीच रहना चाहिए। हां, इतने स्कोर पर आपको महंगे ब्याज पर होम लोन लेना पड़ सकता है।
Image Source : FILE650 से कम स्कोर पर बैंक या वित्तीय संस्थान आपको होम लोन ऑफर नहीं करेंगे।
Image Source : FILEहोम लोन शुरुआती ब्याज दर पर यानी सबसे सस्ती दर पर पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा होना चाहिए।
Image Source : FILENext : 1 साल में ₹10 लाख को बना दिया ₹17.42 लाख, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया मालामाल