म्यूचुअल फंड एसआईपी और एनुअल स्टेप अप के बलबूते आप रोज 20 रुपये बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : file एनुअल स्टेप अप में आपको अपनी मंथली ईएमआई की रकम में हर साल कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।
Image Source : file आप रोज 20 रुपये बचाकर 600 रुपये महीने की एसआईपी से शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : file 6x30x21 के फॉर्मूले में आपको किसी 12 फीसदी रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में 21 साल तक 30% एनुअल स्टेप अप के साथ 600 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करनी होगी।
Image Source : file इस निवेश में 21 साल में आपके पास 1,04,20,128 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 45,14,579 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : PNB की 10 साल वाली टर्म डिपोजिट स्कीम में ₹10,00,000 डालेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?