दिन में कितनी बार बदल सकेंगे 2000 का नोट, साथ ले जाएं कौन सा आईडी, लीजिए पूरा ज्ञान

दिन में कितनी बार बदल सकेंगे 2000 का नोट, साथ ले जाएं कौन सा आईडी, लीजिए पूरा ज्ञान

Image Source : file

2000 रुपये के नोट का अंत करीब है, रिजर्व बैंक की मुनादी के बाद अब आप 23 मई से नोट बदल सकेंगे

Image Source : file

रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि आप एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदल पाएंगे

Image Source : file

शुक्रवार को खबर आते ही लोगों में इसे लेकर घोर कन्फ्यूजन फैल गया, इसमें व्हाट्सएप के ज्ञान ने आग में घी का काम किया

Image Source : file

इसे देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने रविवार को आपके चश्मे पर जमी गलत जानकारी की धूल साफ की है

Image Source : file

SBI ने कहा है कि 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोटों (कुल 20,000 रुपये) को बदलने के लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं है

Image Source : file

यानि न तो आपको आधार या पैन ले जाना होगा और न हीं वहां कोई जमा पर्ची भरनी होगी। सिर्फ गुलाबी नोट लेकर हाएं और हरे या पीले नोट ले आएं

Image Source : file

ऐसे नोटों को अपने खाते में जमा करने के लिए रिजर्व बैंक ने कोई सीमा नहीं तय की है। यादि आप बिना पैन कार्ड 48000 रुपये जमा कर सकते हैं

Image Source : file

सबसे अहम बात यह है कि 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए कोई कितनी भी बार कतार में खड़ा हो सकता है।

Image Source : file

नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है

Image Source : file

2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा, जबकि नवंबर, 2016 की नोटबंदी में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को रातोंरात अमान्य कर दिया गया था

Image Source : file

Next : इनकम टैक्स की तरफ से नोटिस आने के पीछे ये हैं 7 कारण