पावर ग्रिड, भारत सरकार की एक 'महारत्न' कंपनी है। यह पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसका मुख्य काम ट्रांसमिशन लाइन में है।
Image Source : File Power Grid का मौजूदा मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 65% का शानदार रिटर्न दिया है।
Image Source : File जिस तरह से देश में इनर्जी की मांग तेजी से बढ़ रही है, उसके चलते हर कोई पावर स्टॉक्स पर बुलिश है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि पावर ग्रिड का शेयर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देगा। निवेशक इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
Image Source : File ऐसे में अगर आप 1,00,000 लाख रुपये पावर ग्रिड में निवेश करेंगे तो कितने शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आएंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि बुधवार को पावर ग्रिड का स्टॉक 301.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर आप 1 लाख रुपये में 331 शेयर खरीद सकते हैं।
Image Source : File Next : 1,00,000 रुपये में कितने खरीद पाएंगे HDFC Bank के शेयर?