आप हर महीने कितना पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, 20 लीटर, 50 लीटर या 100 लीटर?
Image Source : file लेकिन कभी सोचा है पूरे भारत में गाड़ी की टंकियों में कितना पेट्रोल डीजल भरा जाता है, आइए पता करते हैं।
Image Source : file पिछले महीने मई के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा उपभोग वाले ईंधन डीजल की बिक्री 74.6 लाख टन रही है। जबकि अप्रैल में यह 71.6 लाख टन थी।
Image Source : file अब पेट्रोल की बात करें तो मई में पूरे भारत में इसकी बिक्री 30.8 लाख टन रही।
Image Source : file मई में खपत बढ़ने का कारण कृषि गतिविधियों के अलावा पारा चढ़ने के साथ गाड़ियों में एयरकंडीशनर का उपयोग बढ़ना है।
Image Source : file अब विमान ईंधन की बात करें तो इसकी मासिक खपत 6,09,800 टन रही है।
Image Source : file रसोई गैस एलपीजी की बिक्री 24 लाख टन रही। अप्रैल में एलपीजी खपत 21.9 लाख टन थी।
Image Source : file Next : दुनिया की इन 25 कंपनियों के चीफ हैं भारतीय, मार्केट वैल्यू भारत की GDP से भी अधिक