1,00,000 रुपये में कितने खरीद पाएंगे HDFC Bank के शेयर?

1,00,000 रुपये में कितने खरीद पाएंगे HDFC Bank के शेयर?

Image Source : File

HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक का मार्केट कैप 11.27 लाख करोड़ रुपये है।

Image Source : File

एचडीएफसी बैंक बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं। बैंक का कारोबार पूरे देश में फैला है।

Image Source : File

बुधवार को HDFC Bank 1.50% टूटकर 1,483.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कुछ महीने से यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर रहा है।

Image Source : File

हालांकि, अब मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक ने बेस बना लिया है। आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

Image Source : File

अब अगर आप HDFC Bank के शेयर में 1,00,000 रुपये निवेश करना चाहते हैं तो कितना शेयर खरीद सकते है।

Image Source : File

अगर बुधवार का भाव देखें तो स्टॉक 1,483.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में आप 1 लाख रुपये में 67 शेयर खरीद सकते हैं।

Image Source : File

Next : Axis Bank से ₹10 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर जानें EMI? कितना देना होगा ब्याज