आपने बड़े-बुजुर्गों से कहते सुना होगा कि हमारे टाइम में तो सिर्फ हजार रुपये में शादी हो जाती थी या 10 रुपये का एक किलो घी आ जाता था।
Image Source : pixabay समय के साथ महंगाई बढ़ने के चलते ऐसा होता है। आज आप 1000 रुपये में जो सामान खरीद सकते हैं, 10 साल बाद उसी सामान के लिए काफी अधिक पैसा देना होगा।
Image Source : pixabay आइए जानते हैं कि आज अगर कोई शादी 15 लाख रुपये में होती है, तो 15 साल बाद उसी तरह की शादी के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Image Source : pixabay नवंबर में खुदरा महंगाई 5.48 फीसदी रही थी। हम लॉन्ग टर्म में महंगाई दर औसत 6 फीसदी लेकर चलते हैं।
Image Source : pixabay इन्फ्लेशन कैलकुलेशन करने पर सामने आया कि 15 साल बाद आपको 35,94,837 रुपये की जरूरत होगी।
Image Source : pixabay Next : 35,000 रुपये है सैलरी तो SIP में कितना करना चाहिए इन्वेस्ट, समझिए कैलकुलेशन