बजट सरकार का सबसे अहम दस्तावेज है, जिसमें पूरे साल का लेखाजोखा होता है
Image Source : Canva भारत में बजट बनाने की प्रक्रिया करीब 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है
Image Source : PTI आइए जानते हैं इसका Step By Step प्रोसेस
Image Source : file सभी मंत्रालय, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एवं स्वायत्त संस्थाएं पिछले वित्त वर्ष की आय और व्यय का लेखाजोखा केंद्र के पास भेजते हैं
Image Source : PTI वे वित्त मंत्रालय की ओर अपनी अनुमानित मांगे भेजते हैं
Image Source : PTI वित्त मंत्रालय जांच करने के बाद संबंधित विभाग के लिए फंड आवंटित करता है
Image Source : PTI वित्त मंत्रालय बजट से पहले कृषि, उद्योग, बैंकिंग विशेषेज्ञ, ट्रेड यूनियन और अर्थशास्त्रियों से चर्चा करता है
Image Source : PTI बजट दस्तावेजों की छपाई से पहले सरकार हलवा सेरेमनी आयोजित करती है
Image Source : PTI इसके बाद संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री द्वारा आम बजट पेश किया जाता है
Image Source : PTI Next : खाने के हैं शौकीन तो रेलवे के इन 5 स्टेशनों से होकर जरूर गुजरें