भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ब्रांच देशभर में फैला हुआ है। इसलिए इससे लोन लेने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है।
Image Source : File अगर आप एसबीआई से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिल सकता है।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। अगर क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो होम लोन 8.50% ब्याज दर पर मिल सकता है।
Image Source : File अब सवाला उठता है कि 55 लाख का होम लोन 20 साल के लिए 8.50% ब्याज दर पर लेंगे तो कितनी बनेगी ईएमआई?
Image Source : File आपको बता दें कि 20 साल के लिए लोन पर मंथली ईएमआई 47,730 रुपये बनेगी। ईएमआई में ब्याज घटने या बढ़ने पर बदलाव संभव है।
Image Source : File इस तरह आप 20 साल में बैंक को 59,55,267 रुपये ब्याज के तौर पर देंगे। अगर कुल चुकाने वाली रकम की बात करें तो 1,14,55,267 रुपये होगा।
Image Source : File यानी आप लोन की रकम से दोहरा भुगतान बैंक को करेंगे। बीच-बीच में प्री-पेमेंट कर आप इस रकम को कम कर सकते हैं।
Image Source : File Next : SIP से 10 साल में 1 करोड़ कैसे जमा करें, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन