SBI फ्रेश कस्टमर को 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। यह उनके लिए है जिनका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है।
Image Source : FILE एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के आधार पर ₹30 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर आपकी ईएमआई 25,845 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज के आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक आप 20 साल में 32,02,832 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यही रकम आप लोन अमाउंट से ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE 20 साल बाद बैंक को आप कुल मिलाकर 30 लाख रुपये के होम लोन के बदले कुल 62,02,832 रुपये चुकाएंगे। यानी लोन राशि से भी ज्यादा आप ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE आपका सिबिल स्कोर 750 से कम रहने पर एक तो होम लोन मिलने में परेशानी आएगी। अगर मिल भी रहा होगा तो महंगे ब्याज दर पर आपको ऑफर किया जाएगा।
Image Source : FILE Next : HDFC Bank की RD स्कीम में 36 महीने के लिए ₹3600 मंथली करेंगे जमा तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?