SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यह बैंक होम लोन पर अपने ग्राहकों से 8.50 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप एसबीआई से टॉप-अप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको 9 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : file अगर आप एसबीआई से 20 साल के लिये 22 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 19,092 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन में आप 20 साल में कुल ब्याज 23,82,107 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप यह लोन 30 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,916 रुपये की बनेगी और कुल ब्याज 38,89,795 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : रतन टाटा ने कही थीं ये 9 बातें, लाइफ में अपना ली तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता