₹25 लाख का होम लोन इस बैंक से 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज का रकम यहां समझें

₹25 लाख का होम लोन इस बैंक से 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज का रकम यहां समझें

Image Source : FILE

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 8.75% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से ₹25 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 22,093 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, इस लोन के लिए आप 28,02,264 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी लोन अमाउंट के अलावा चुका देंगे।

Image Source : FILE

लोन के आखिर तक आप आईसीआईसीआई बैंक को कुल मिलाकर 53,02,264 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

लोन रिपेमेंट की अवधि जितनी ज्यादा होगी, ईएमआई उतना कम होगा, लेकिन यह काफी महंगा पड़ेगा।

Image Source : FILE

Next : PPF में हर महीने ₹12,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितने का फंड हो जाएगा जमा? समझें कैलकुलेशन