SBI अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक को 8.40% की ब्याज दर से होम लोन देता है। आपका क्रेडिट स्कोर 750 के पार होगा इस दर पर लोन मिल जाएगा।
Image Source : File अब सवाल बनता है कि अगर आप 35 लाख रुपये एसबीआई से 20 साल के लिए होम लोन लेंगे तो कितनी ईएमआई चुकानी होगी?
Image Source : File आपको बता दें कि आपको 35 लाख के लोन पर 20 साल के लिए प्रति महीने 30,153 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
Image Source : File इस तरह 20 साल में बैंक को ब्याज के तौर पर 37,36,638 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : File वहीं, 20 साल के बाद आप बैंक को मूल धन और ब्याज के तौर पर कुल 72,36,638 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : File अगर भविष्य में ब्याज की दर कम होगी तो ईएमआई में कमी भी आ सकती है।
Image Source : File Next : SBI से ₹30 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे?