अगर आप सैलरीड क्लास से हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र महज 8.35% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE 8.35% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर अगर आप इन दोनों में से किसी भी बैंक से 15 साल के लिए ₹30 लाख होम लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹29,279 बनेगी।
Image Source : FILE बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, इस अमाउंट के लोन के बदले आप आखिर में ₹22,70,221 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में आप इस लोन के बदले कुल मिलाकर ₹52,70,221 चुकाएंगे।
Image Source : FILE ध्यान रहे, इस ब्याज दर पर आपको अगर होम लोन चाहिए तो आपका सिबिल स्कोर 800 और उससे ऊपर होना चाहिए।
Image Source : FILE Next : Saving account में मिलते हैं ये 5 खास फीचर्स, क्या आप जानते हैं?