सैलरी है ₹50,000 तो मैक्सिमम कितना मिल सकता है Home Loan, जानें 20 साल के लिए EMI

सैलरी है ₹50,000 तो मैक्सिमम कितना मिल सकता है Home Loan, जानें 20 साल के लिए EMI

Image Source : FILE

होम लोन आपकी मंथली इनकम और बेहतर सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। बैंक मुख्यतौर पर इन्हीं दो आधार पर होम लोन पर फैसला लेते हैं।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर किसी की सैलरी 50,000 रुपये है और पहले से कोई लोन नहीं है तो 20 साल के लिए आपको मैक्सिमम ₹25,46,082 होम लोन मिल सकता है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर 20 साल के लिए जब आप होम लोन लेंगे तो आपका मंथली ईएमआई ₹22,500 बनेगी।

Image Source : FILE

इस लोन पर आपको ब्याज के तौर पर ₹28,53,918 चुकाने होंगे और बैंक को आखिर में कुल ₹54,00,000 बैंक को लौटाएंगे।

Image Source : FILE

अगर आप 15 साल के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको मैक्सिमम ₹22,51,241 होम लोन मिलेगा।

Image Source : FILE

अगर आप 10 साल के लिए लेंगे तो ₹17,95,307 मैक्सिमम होम लोन मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : Mutual Funds में आज ₹8,00,000 एकमुश्त करेंगे निवेश तो 10 साल बाद कितना फंड हो जाएगा तैयार?