₹50,00,000 होम लोन 20 साल के लिए चाहते हैं लेना! जानें कम से कम कितनी होनी चाहिए आपकी मंथली सैलरी?

₹50,00,000 होम लोन 20 साल के लिए चाहते हैं लेना! जानें कम से कम कितनी होनी चाहिए आपकी मंथली सैलरी?

Image Source : FILE

होम लोन एलिजिबिलिटी (पात्रता) के लिए इनकम सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है। लोन चुकाने की आपकी क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना कमाते हैं, और यह पहला क्राइटेरिया है जिसे बैंक जांचते हैं।

Image Source : FILE

जो व्यक्ति होम लोन के लिए अप्लाई कर रहा है उसकी प्रोफाइल होम लोन पात्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही उम्र मायने रखती है जो अवधि निर्धारित करती है।

Image Source : FILE

अगर आपका कोई पुराना लोन चल रहा होता है तो बैंक उसे भी नया होम लोन देते समय ध्यान में रखते हैं।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपका कोई पुराना लोन नहीं है और आप 20 साल के लिए होम लोन 8.50% की दर पर चाहते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम ₹87,000 मंथली होनी चाहिए। इससे आपको ₹50,12,542 तक का होम लोन मिल सकेगा।

Image Source : FILE

इस लोन के लिए कैलकुलेशन के मुताबिक, 20 साल के लिए आपकी मंथली ईएमआई ₹43,500 बनेगी।

Image Source : FILE

Next : SIP calculator: 10X20X15 का फॉर्मूला जानें और बनें 1.51 करोड़ के मालिक