होम लोन मैक्सिमम कितना मिलेगा सैलरीड क्लास के लिए यह उनकी मंथली सैलरी पर निर्भर करता है।
Image Source : FILE होम लोन के लिए अप्लाई करने वाले की प्रोफाइल होम लोन पात्रता में महत्वपूर्ण है। साथ ही उम्र मायने रखती है जो अवधि निर्धारित करती है।
Image Source : FILE अगर आप पहले से किसी लोन की ईएमआई चुका रहे होते हैं तो बैंक उसे भी नया होम लोन देते समय ध्यान में रखता है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर पहले से कोई लोन नहीं है और 20 साल के लिए 8.50% की दर पर होम लोन चाहते हैं तो सैलरी कम से कम ₹1,13,000 मंथली होनी चाहिए। तब आपको ₹70,32,845 तक का होम लोन मिल सकेगा।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर 20 साल के लिए मंथली ईएमआई ₹62,150 बनेगी।
Image Source : FILE ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
Image Source : FILE Next : Credit Card से पैसे बचाएं? कैसे...हम बता रहे