HDFC Bank में 20 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी ईएमआई?

HDFC Bank में 20 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी ईएमआई?

Image Source : File/Canva

HDFC Bank में होम लोन पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से शुरू है।

Image Source : File

अगर आप इस ब्याज दर पर 20 लाख का होम लोन 20 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको 17,674 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

Image Source : Canva

20 वर्ष के दौरान आपको कुल 22,41,811 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : Canva

पूरे लोन की अवधि में आपको (20,00,000 रुपये (मूल)+22,41,811 (ब्याज)) = 42,41,811 रुपये देने होंगे।

Image Source : File/Canva

न्यूनतम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।

Image Source : File

Next : पोस्ट ऑफिस की SCSS स्कीम में आज करेंगे ₹10 लाख निवेश तो 5 साल बाद कितना मिलेगा रिटर्न?