LIC हाउसिंग में होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.40 प्रतिशत है।
Image Source : File 8.4 प्रतिशत की ब्याज पर 25 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लेने पर 21,528 रुपये की किस्त बनेगी।
Image Source : freepik 20 वर्ष के दौरान होम लोन पर आपको 26,69,027 रुपये की ब्याज भरनी होगी।
Image Source : Freepik पूरे लोन की अवधि में आपको 25,00,000 रुपये (मूल)+ 26,69,027 (ब्याज)= 51,69,027 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : Freepik कम से कम ब्याज पर होम लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
Image Source : freepik Next : पालतू कुत्ते-बिल्ली का भी करा सकते हैं इंश्योरेंस, जानें कितना लगता है प्रीमियम, ये हैं कुछ बेस्ट प्लान