होम लोन में ब्याज दर बेहद मायने रखती है, क्योंकि हर महीने की ईएमआई का अमाउंट इसी आधार पर तय होता है।
Image Source : FILE ब्याज दर में मामूली सा अंतर आपकी ईएमआई रकम को घटाता या बढ़ाता है। इसे आसानी से समझा जा सकता है।
Image Source : FILE मान लीजिए आपको किसी बैंक से 8.50 प्रतिशत ब्याज दर पर 20 साल के लिए ₹30 लाख होम लोन मिल रहा है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹26,035 बनेगी।
Image Source : FILE लेकिन अगर आपको दूसरा बैंक 8.40 प्रतिशथ ब्याज दर पर ₹30 लाख होम लोन ऑफर कर रहा है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹25,845 बनेगी।
Image Source : FILE यानी हर महीने आपको ₹190 यहां कम चुकाने होंगे। कैलकुलेशन के मुताबिक, साल में ₹2280 आपको कम चुकाने होंगे।
Image Source : FILE Next : अमीर कैसे बनें? पढ़ें ये सीक्रेट मंत्र